logo

शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल कल से

सिंगोली (निखिल रजनाती)। अपनी विभिन्न माँगों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में कल 13 सितम्बर मंगलवार से शिक्षकों ने प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।म.प्र.आजाद अध्यापक संघ(भरत पटेल)के आव्हान पर नवीन शैक्षणिक सँवर्ग के अध्यापकों की क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेतन विसंगति,दिवंगत अध्यापकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति एवं पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने सहित अन्य कई लम्बित माँगों को लेकर 13 सितम्बर मंगलवार से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी तथा संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल में आंदोलन के लिए एकत्रित होंगे इसके लिए हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों ने एक दिन पहले ही अपने अपने कार्यालय प्रमुखों को हड़ताल पर रहने की सूचना भी दे दी है।

Top