नीमच। रेल सुरक्षा आयुक्त सीआर एस आर के शर्मा ओर जीआरएम विनीत गुप्ता ने डिवीजन अधिकारियो के साथ मंगलवार को नीमच से विसलवास कला के बीच दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 8 से 9 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर 120 प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया गया और ट्रायल ली गई। ज्ञात हो कि नीमच से चित्तौड़ के बीच प्रथम चरण में रेल लाइन दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसमें चित्तौड़ से विसल वासकला तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो हो चुका है जिसकी पूर्व में सीआरएस द्वारा ओके रिपोर्ट दी जा चुकी है दोहरीकरण के कार्य में वर्तमान में बीते 3 माह से विसल वास कला से नीमच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य चल रहा था जो अब पूर्ण हो चुका है जिसका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को मुंबई से रेल सुरक्षा आयुक्त सीआरएस आर के शर्मा आज नीमच पहुंचे और नीमच से विसलवास कला के बीच दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ट्रैक की मजबूती परखने के लिए 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल की गई। सीआरएस आरके शर्मा स्पेशल ट्रेन से सुबह 7:30 बजे विसल वास कला पहुंचे थे जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा भी की 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विसल वास कला से नीमच के बीच दोहरीकरण का निरीक्षण किया और दोपहर बजे 4.30 बजे नीमच स्टेशन और दोहरीकरण का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल ली गई। अधिकारियों ने 9 किलोमीटर की रेल दोहरीकरण ट्रैक का निरीक्षण पहले ट्राली के माध्यम से किया।