नीमच। बसों की बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में विद्यालय संचालकों की एक आवश्यक बैठक ली जिसमें वाहन फिटनेस बच्चों की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए विडंबना यह रही कि बैठक में 180 विद्यालय के संचालकों को आमंत्रित किया गया था परंतु मात्र 35 विद्यालय के संचालक एवं प्रतिनिधि ही बैठक में पहुंचे। जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले के विद्यालय संचालकों की आवश्यक बैठक ली गई जिसमें वाहनों के फिटनेस परमिट चालक का लाइसेंस एवं अति बुजुर्ग चालक और स्कूल बसों में चिकित्सा बॉक्स स्पीड गवर्नर खिड़कियों में ग्रिल स्कूल का नाम सीटों के नीचे स्पेस सहित अन्य प्रकार की जानकारियां दी गई इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन और सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए।