logo

बालिका छात्रावास में चला जागरूकता अभियान  

नीमच। पुलिस विभाग व चाइल्डलाईन टीम द्वारा बालिका छात्रावास उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पोक्सो एक्ट) व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत डीएसपी वैशाली सीह द्वारा पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए बालिकाओं को अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श के बारे में बताया गया ओर बालिकाओं को बताया गया कि आपको किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो आप पुलिस से पूरी मदद ले सकते हैं थाना आरपीएफ से टीआई मोहम्मद नासिर द्वारा जानकारी दी गई कि रेलवे परिसर में सफर करते हुए किस-किस प्रकार की सावधानियों को रखना चाहिए एएसआई हरभान सिंह द्वारा 139 रेलवे हेल्पलाइन नंबर की पूर्ण जानकारी दी गई महिला थाना से आरक्षक सीमा देवड़ा द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई कि कभी भी डरना नहीं चाहिए एवं जब भी मदद की आवश्यकता हो तो जरूर बोलना चाहिए। चाइल्डलाईन निर्देशक कैलाश बोरीवाल द्वारा 1098 की जानकारी देते हुए 1098 किस प्रकार बच्चों की मदद करते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिला समन्वयक विकास अहीर द्वारा चाइल्डलाईन के कैसेस की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन चाइल्डलाइन टीम सदस्य सुनीता अवस्थी द्वारा किया गया आभार छात्रावास प्रशासक भागवंती निमावत द्वारा व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त चाइल्डलाईन परामर्श कर्ता रंजना अहीर टीम सदस्य आशा पाटीदार व 80 बालिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रही।

Top