logo

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय आर वी कॉलेज मनासा में आयोजित की गई हिंदी संगोष्ठी एवं मनोवैज्ञानिक कार्यशाला


मनासा l शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में आज 14 सितंबर को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया l हिंदी दिवस के अवसर पर एक हिंदी संगोष्ठी हिंदी विभाग  विभागाध्यक्ष डॉ स्मिता रावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुई जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की साथ ही इस अवसर पर नीमच से  मनोचिकित्सक डॉ स्वाति वाधवा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थी जिन्होंने महाविद्यालय विद्यार्थियों , एनसीसी, एनएसएस वॉलिंटियर्स को आधुनिक जीवन शैली एवं बढ़ते हुए तनाव समस्या - समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों से भी इस संबंध में चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य डॉ अनिल जैन ने मंच से सभी विद्यार्थियों से "स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और वर्तमान मोबाइल क्रांति के समय में विद्यार्थियों को तकनीक का सदुपयोग कर तनाव से बचने की सीख दी l एनसीसी प्रभारी डॉ जीके कुमावत ने दिनचर्या में योग से "निरोग" रहने के महत्व को रेखांकित किया अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने उपस्थित अतिथि सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद आभार प्रदर्शन किया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थी एनसीसी-एनएसएस वालंटियर और कॉलेज स्टाफ मौजूद  थे

Top