logo

आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन ने की स्थानीय समस्याओं के निराकरण की मांग,रैली निकाल सोपा ज्ञापन।  

नीमच। आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल पर है हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को जहां आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन द्वारा छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया वहीं आज आंदोलन के दूसरे दिन बुधवार को आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने पहले विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात रैली निकालकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्थानीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि आशाओं के साथ जिला चिकित्सालय स्टाफ द्वारा दूर व्यवहार किया जाता है और प्रसूता हितग्राही के साथ रुकने नहीं दिया जाता है थोड़ा लेट हो जाने पर गांव या शहर से आने वाली आशा उषा कार्यकर्ताओं के नाम रजिस्टर में अंकित नहीं किए जाते, शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के नाम टीकाकरण कार्ड देख कर ही अंकित किए जाएं, हर माह की 5 तारीख को प्रोत्साहन राशि दी जाए, अन्य विभाग का कार्य करने पर आशाओं को उसका भुगतान दिया जाए, प्रोत्साहन राशि में काटी गई राशि का विवरण आशा कार्यकर्ता को लिखित में दिया जाए, स्टेशनरी का भुगतान प्रतिमाह किया जाए, कोविड-19 का अगला पिछला बकाया भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए,आशाओं पर आयुष्मान कार्ड बनाने का दबाव न दिया जाए और यदि मजबूरी में कार्य करना पड़े तो आशाओं को प्रति कार्ड 50 रु के हिसाब से भुगतान किया जाए, आशा सुपरवाइजर को भी भत्ता दिया जाए जेसी मांगे शामिल की गई।

Top