----------------------------------------
रामपुरा। ( अजय विश्वास जोशी ) । नगर में आवारा पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है... मोहल्लों में , चौराहों पर प्रमुख बाजारों में जगह जगह पर आवारा मवेशी गाय , सांड घूमते एवँ बैठे हुए नजर आ जावेंगे काफी तादात में होने की वजह से दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है...अधिकांश मवेशी निजी मालिको के हैं परंतु वे इन्हें खुला छोड़ देते हैं और फिर ये स्वछंद विचरण करते रहते हैं...जिससे आवागम भी बाधित होता है ओर चारों ओर गन्दगी गन्दगी पसरी रहती है ...हाल ही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की चेतावनी एवँ पशुपालकों को हिदायत देने के बावजूद भी किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया न किसी पशुपालक के कान पर जूं तक रेंगी । जहां नगर के व्यापारी भी इनसे दुःखी हैं वहीं आमजम भी परेशान है...नगर परिषद को चाहिए कि इन आवारा सांड एवँ गायों को अन्यत्र भिजवाएं ओर नगर वासियों को इस समस्या से निजाद दिलाएं।
इनका कहना है - अतिशीघ्र हम आवारा पशुओं को पकड़वाने की कार्यवाही करेंगे तथा गौशाला भिजवाएंगे -- ( मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार )