logo

कराड़िया के स्कूल में शहीद चंद्रशेखरआजाद द्वार का निर्माण 

नीमच।नीमच जिले के रामपुरा तहसील के ग्राम कराड़िया में विद्यालय प्रवेश द्वार स्वर्गीय राधैश्याम-भागीरथ रावत की स्मृति में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बनवाकर विद्यालय को भेंट किया गया।विगत 2 वर्ष पूर्व कराडिया निवासी राधैश्याम -भागीरथ रावत (23वर्ष)का अकस्मात देहावसान हो गया था जो कि पूर्व में विद्यालय के विशेष सहयोगी व्यक्ति थे।विद्यालय परिसर में पूर्व से आजाद अध्यापक संघ ब्लाक मनासा जिला नीमच द्वार शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा स्थापित है इसलिये राधैश्याम हमेशा कहा करते थे कि इस विद्यालय का गेट भी आजाद साहब के नाम से हम सभी मिलकर बनायेगें लेकिन वे अचानक सबसे विदा हो चले थे।उनकी इस सोच को उनकी पत्नी राधाबाई व परिवार के सदस्य धन्नलाल रावत,लालसिंह रावत,ईंदरमल रावत ने पूरा किया है।15 सितम्बर गुरुवार को विद्यालय का प्रवेश द्वार स्व.राधेश्याम रावत कराडिया की स्मृति में आजाद द्वार के नाम से बनकर तैयार हो गया।इस अवसर पर संस्था प्रधान विनोद राठोर ने कहा कि जनमानस के ऐसे सामाजिक व राष्ट्रहित के विचारों का शा मा वि विद्यालय कराडिया परिवार स्वागत करता है।आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष समरथगिर गोस्वामी ने बताया कि ग्राम कराड़िया से हम पूर्व से परिचित हैं यहाँ के पालको में विद्यालय के प्रति उत्कृष्ट सेवा भाव हैं,यही कारण था कि हमारे संगठन ने दिनांक 9 अप्रेल 2017 को शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा शा मा वि कराडिया में स्थापित की थी और आज उस ग्राम के स्व.राधैश्याम रावत की स्मृति में उनके परिवार द्वारा आजाद द्वार (विद्यालय प्रवेश द्वार) बनवाकर आज पुनः यह सिद्ध कर दिया कि यहाँ के समस्त पालक राष्ट्रीय विचारों के प्रखर पक्षधर हैं।

Top