logo

माँगों को लेकर सिंगोली में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।गुरुवार दिनांक 15 सितम्बर 2022 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय निर्देशानुसार अध्यापक नवीन शिक्षक संवर्ग की प्रमुख माँगें पुरानी पेंशन बहाली,अनुकम्पा नियुक्ति , क्रमोन्नति,समयमान वेतनमान,छठवें वेतनमान की वेतन विसंगति सहित अन्य माँगों के संबंध में नीमच जिले के अंतिम छोर पर स्थित सिंगोली में नवीन सँवर्गीय शिक्षकों द्वारा शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन के दौरान आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतव्यापी आंदोलन के सम्बद्ध में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किये तथा संगठन पर भरोसा जताया।धरना प्रदर्शन के दौरान आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष दिलीप नागदा, रामचन्द्र, मनोज जैन, अशोक राठौर, विपिन जैन, मोहनलाल धाकड़, भँवरसिंह चंद्रावत, सुरेश कतिरिया, मुकेश ठन्ना, श्याम पाटीदार, रामलाल खेर,सुमित्रा धाकड़, सुमन जोशी, विमला प्रजापत सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

Top