logo

नपा द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता वाहन रैली   

नीमच। स्वच्छता गतिविधियों और कचरा मुक्त शहर के लिए नागरिकों की जिम्मेदारी बढ़ाने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नापा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली प्रातः 8:00 बजे लायंस पार्क चौराहा से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गुजरी रैली में सभी पार्षद गण विभिन्न समाज सेवी संगठन संस्थाएं और उनके प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल थे वाहन रैली लायंस पार्क चौराहा से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक फव्वारा चौक बारादरी घंटाघर जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार फ़ॉरजीरो चौराहा होते हुए लायंस पार्क चौराहे पर रैली का समापन किया गया।

Top