नीमच। शनिवार को नीमच नगर पालिका कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया कार्यक्रम के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई एन यू एल एम के सिटी मिशन मैनेजर प्रवीण आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी कड़ी में आज स्व सहायता समूह की महिलाओं को किस प्रकार से कार्य करना है और किस प्रकार से वह अपने व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती है और योजनाओं का लाभ ले सके उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण या दिखाया गया है आज से ही डोर टू डोर सर्वे नगर पालिका के वार्ड प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है जिसमें शासन की 33 प्रकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी भी दी जा रही है।