सिंगोली (निखिल रजनाती) । अपनी माँगों को लेकर 13 सितम्बर से जारी शिक्षकों का धरना प्रदर्शन पाँचवें दिन 17 सितम्बर 2022 शनिवार को भी हुआ।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत नीमच जिले के सिंगोली स्थित बजरंग व्यायामशाला में नवीन संवर्ग के शिक्षकों का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी हुआ।धरना प्रदर्शन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संभागीय संगठन मंत्री साधना बैरागी,जिला कोषाध्यक्ष एवं जावद विकासखण्ड के बीआरसीसी सत्यनारायण बैरागी, डीकेन से सुनीता मेडम भी उपस्थित हुए।धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों व स्थानीय शिक्षकों ने संगठन पर भरोसा जताते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये।इस दौरान संभागीय संगठन मंत्री द्वारा बताया गया कि सबके साथ मिलकर संगठन के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल पर भरोसा करते हुए हमें आंदोलन को और तीव्र गति से बढाना है व पुरानी पेंशन लेना है।शनिवार को धरना प्रदर्शन के दौरान आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष दिलीप नागदा,मनोज जैन,विपिन जैन,भँवरसिंह चंद्रावत,लालसिंह चूंडावत,कैलाश धाकड़,मुकेश खटीक,अशोक मालवीय,मुकेश ठन्ना,मोहनलाल धाकड़,भेरूलाल धाकड़,सुमन जोशी,विमला प्रजापत,सुमित्रा धाकड़,सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।