logo

गौवंश में फैल रहे लम्पी से बचाव के लिए ग्रामीणों ने निकाला नगाल


सिंगोली (निखिल रजनाती) । सिंगोली के नजदीकी राजस्थान के रावतभाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा में 18 सितम्बर रविवार को सुबह गौवंश में फैल रहे लम्पी वायरस तथा इन्सानों के शरीर में इन दिनों चल रही मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये नगाल निकाला गया।ग्रामीण मनोज मेवाड़ा ने बताया कि गोपालपुरा गाँव मे कई गायों में लम्पी वायरस जनित बीमारी के लक्षण देखे गए जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित है जहाँ सरकार अपने प्रयास से पशुओं का टीकाकरण कर रही है वहीं ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर पहल करते हुए पशुओं ओर मनुष्यों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए आयुर्वेदिक काढा- हपाडा पिलाकर एवं गाँव के सभी देवी-देवताओं के चरणामृत का नगाल में सभी पर छिड़काव किया गया जिसमें सुबह 06 बजे ही गाँव के सभी ग्रामीणों माताओं,बहनों,बच्चों,बुजुर्गों,युवाओं,पशुओं,गायों,बैलों,भैंसों और बकरियों को निकाला गया तथा इस बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिले ऐसी कामना की गई।इस मौके पर ग्राम गोपालपुरा के समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे और सभी ने नगाल का लाभ लिया।

Top