नीमच। दो बूंद हर बार,पोलियो पर जीत रहे बरकरार के नारे को लेकर 18 सितम्बर रविवार को पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत पोलियो दिवस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में चल रहे।पोलियो निवारण शिविर में विधायक दिलीप सिंह परिहार ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री बघेल दवा 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई गई।पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार अब एक नया अभियान जोड़ने जा रही है। पोलियो वैक्सीन ड्राप्स पिलाने के लिए 2022 के लिए पहला उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत कई राज्यों में बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो ड्रोप दी जाएगी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस पोलियो अभियान के दौरान बूथ, घर-घर, मोबाइल और ट्रांजिट टीमों के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के करीब 3.9 करोड़ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।मंत्रालय ने कहा की बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में इंजेक्टेबल इनएक्टिवेटेड पोलियोवायरस वैक्सीन भी पेश किया है। जिसको लेकर अभियान की शुरुआत भी की गई है पोलियो मुक्त अभियान के तहत नीमच जिले सहित अंचल में कई स्थानों पर जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु कैंप लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।