मनासा (संवाददाता) । 18 सितम्बर रविवार को गुरुजी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर मनासा विकासखंड के गुरुजी शिक्षक संघ के सदस्यों ने नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी मनासा को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 21जनवरी 2018 को खुले मंच से घोषणा की थी जिसमें यह स्पष्ट कहा था कि गुरुजी शिक्षकों की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से दी जायेगी लेकिन म प्र शासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की बात को 4 साल में भी पूरा नहीं किया।अधिकारी वर्ग के सरकार विरोधी व कर्मचारी विरोधी रवैये से प्रदेश के समस्त गुरुजी शिक्षकों में रोष व्याप्त है।रविवार को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान गुरुजी संघ के प्रदेश संयोजक प्रकाश पाटीदार,नीमच जिलाध्यक्ष मानसिंह चौहान,मनासा ब्लॉक अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,रमेश राठोर,दशरथ लोहार,गोपाल पाटीदार,काना दायमा,ईंदरसिंह चावडा़,इंदरमल गरासिया,गिरधारीलाल धनगर व अन्य समस्त गुरुजी उपस्थित थे।