logo

आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सरवानिया महाराज में 

सिंगोली (निखिल रजनाती) । जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर सरवानिया महाराज में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता मैपिंग सम्मेलन 21 सितम्बर 2022 बुधवार को दोपहर 1 बजे जावीरोड़ खेड़ापति मंदिर परिसर में रखी गई है।उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी और संगठन सचिव राजू पाल ने एक संयुक्त प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बुधवार को आयोजित आप के सम्मेलन में मुख्य अतिथि अनुसूचितजाति जनजाति जिला अध्यक्ष बालचंद्र वर्मा,प्रदेश प्रवक्ता नवीन अग्रवाल,जिला अध्यक्ष अशोक सागर,जावद विधानसभा अध्यक्ष सुधीर गांधी,आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इब्राहिम,आप युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू,आप नयागांव अध्यक्ष बाबूलाल माली,नितिनकुमार अठाना के मार्गदर्शन में सम्मेलन संपन्न होगा जिसके बाद राज्यपाल के नाम से जावद एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।किसानों को फसलों के सही दाम न मिलने तथा मुआवजा एवं बीमा राशि दिलाने की मांग एवं सोयाबीन मूंगफली एवं गेहूं के समर्थन मूल्य बढ़ाने की तथा क्षेत्र में चल रही गोवंश पर महामारी लम्पी वायरस की रोकथाम तथा टीके उपलब्ध करवाने की मांग जावद एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम के समक्ष ज्ञापन द्वारा रखी जाएगा।इस दौरान नवीन सदस्यों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

Top