logo

नपा कार्यालय में लोकायुक्त का छापा,3600 रु की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड 3 प्रभारी लेखा पाल गिरफ्तार, ऑडिट और सीएमओ भी रिश्वत प्लान में संलिप्त,जाच के बाद होगा खुलासा    

नीमच। सोमवार को नीमच नगर पालिका में लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की इस कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 प्रभारी लेखापाल महेश जैन को 3600 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि आवेदक निलेश नागर द्वारा नीमच शहर में की गई पेंटिंग के बिल पास करने की एवज में 7% के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई थी जानकारी में यह भी आया है muकि यह 7% की रिश्वत नगर पालिका सीएमओ तक भी पहुंचने वाली थी फिलहाल उक्त मामले में जांच जारी है।mu पर यदि निलेश नागर ने बताया कि उनके द्वारा निबंध नगरपालिका में सरकारी भवनों पर चित्रकारी का का ठेका लिया गया था जिस का बिल लगभग 72000 रु का था। muजिसे काटकर 52000 कर दिया गया और बिल पास करने के नाम पर 7% के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही थी यह 7% की राशि आडिट अकाउंट और सीएमओ तक पहुंचना बताई जा रही है एक बिल और हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिसे पास करने के लिए भी महेश जैन द्वारा मना कर दिया गया है ( सागर मंथन) लेखापाल महेश जैन द्वारा 12 तारीख को पेमेंट मांगा गया था जिस पर आज 3600 कैश पेमेंट मेरे द्वारा दिया गया था। उपरोक्त मामले में लोकायुक्त अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर निवासी नीलेश नागर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त में 12 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया था कि दीपा फाइन आर्ट के नाम से उनके द्वारा नीमच नगर पालिका में चित्रकारी एवं पेंटिंग बनाने का ठेका लिया गया थापहले नागर द्वारा 72000 का बिल लगाया गया था जिसे लेखापाल द्वारा कम करते हुए 52000 कर दिया गया और उसे पास करने के लिए लेखापाल महेश जैन द्वारा 7% के हिसाब से रिश्वत मांगी गई थी muजिस पर सत्यापन कर ट्रैप प्लान किया गया और 52000 के हिसाब से 7% का भुगतान 3600 रु लेते हुए आज लेखापाल महेश जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है इनके खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है इनके द्वारा यह भी बताया गया है कि 7% के हिस्से में ऑडिट और सीएमओ भी संलिप्त हैंmu उपरोक्त मामले में जांच की जाएगी यदि वे लोग भी इस मामले में संलिप्त पाए जाते हैंmuतो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Top