वार्ड नं.05 में आयोजित शिविर में नप अध्यक्ष ने कहा
सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्थानीय नगर परिषद द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाकर केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए नगर परिषद के आबादी क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।नगर परिषद द्वारा नगर के सभी वार्डों में अलग अलग दिन शिविर लगाकर केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी से अवगत कराते हुए आम जनता में सरकारी योजनाओं का लाभ लिए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।ऐसा ही बताया जा रहा है जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा कि इन शिविरों में पात्र लोगों को शासन की योजनाओं से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।उपरोक्त अभियान की श्रृंखला के तहत नगर परिषद द्वारा 20 सितम्बर मंगलवार को कस्बे के वार्ड क्रमांक 5 में जनसेवा अभियान शिविर लगाया गया। शिविर में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन भाया बगड़ा ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा।इस दौरान शिविर में उपस्थित लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों के आवेदन फार्म भी मौके पर ही भरवाए गए। मुख्यमंत्री जन अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष भाया बगडा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे ऐसा मेरा भरसक प्रयास रहेगा।शिविर में वार्ड क्रमांक 5 के नागरिकों के साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।