logo

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई अफीम किसानों की चिंता फसल हो रही है खराब

नीमच। 2 दिन से हो रही लगातार बेमौसम बारिश के चलते नीमच मंदसौर जिले के किसान कुछ मायूस तो कुछ खुश नजर आ रहे हैं अधिकांश अफीम काश्तकार  इस मामले में मायूस नजर आ रहे हैं दरअसल अफीम की फसल को बेमौसम बारिश की वजह से नुकसान हो रहा है अफीम काश्तकारों का कहना है कि इस बारिश की वजह से उनके पौधे खराब हो रहे हैं पिछली बार भी बारिश हुई थी जिसकी वजह से उन्हें पुनः बीजों को रोपित करना पड़ा मगर इस बार फिर बारिश हो जाने से उनकी फसल को नुकसान हो रहा है हालांकि अभी बारिश कम है यदि तेज बारिश होती है तो अफीम की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी किसानों की चिंता यह भी है कि आगे भी मौसम ने उनका साथ नहीं दिया तो अफीम की खेती के लिए पूरे सीजन में चिंता का विषय बना रहेगा गौरतलब है कि भारत की कुल अफीम उत्पादन का लगभग 40% उत्पादन नीमच मंदसौर जिले में होता है यहां सर्वाधिक अफीम की खेती होती हैं और किसान एक एक पौधे को अपने बच्चे की तरह पालकर बड़ा करता है उसकी देखरेख में 24 घंटे तैनात रहता है तब जाकर अफीम जैसी महंगी फसल उगा पाता है मगर जिस तरह मौसम के हालात हैं उनके लिए चिंता का विषय है किसान अब ईश्वर से आस लगाए हैं कि वे प्राकृतिक प्रकोप को रोके और उनकी अफीम की फसल को बचाएं।

Top