नीमच। बुधवार को वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद किरण शर्मा के नेतृत्व में नीमच सिटी रोड स्थित बालक छात्रावास कैंपस में आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड अपडेशन पैन कार्ड एवं नेशनल हेल्थ कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चला इस शिविर में वार्ड नंबर 14 सहित आसपास के क्षेत्रवासियों ने आयुष्मान कार्ड सहित अन्य कार्ड बनवाएं। वार्ड पार्षद किरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर जनसेवा पखवाड़े के तहत आज नीमच सिटी रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद परिवारों के कार्ड बनाए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है और पैसे के अभाव में वह उपचार नहीं करा पाते कार्ड के माध्यम से शासन की योजना के अंतर्गत गंभीर से गंभीर बीमारियों में 5 लाख तक का उपचार निशुल्क प्राप्त होता है इसके अतिरिक्त शिविर के माध्यम से पैन कार्ड और आधार कार्ड अपडेशन सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज भी यहां बनाए जा रहे हैं। शिविर का यही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे और नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।