सिंगोली (निखिल रजनाती) । गत 17 सितम्बर शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सेवा के कार्य किये जा रहे हैं इसी कड़ी में 22 सितम्बर गुरुवार को भैंसरोडगढ मण्डल के बोराव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूस्टर डोज लगवाकर सेवा पखवाड़ा मनाया वहीं अन्य ग्रामीणों को उपस्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर बूस्टर डोज लगवाई। भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक मनोज मेवाडा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के सेवा पखवाड़ा के तहत बोराव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क लगाई जा रही कोरोनारोधी बूस्टर डोज लगवाई गयी व अन्य ग्रामवासियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी संगठन के निर्देश पर यह सेवा पखवाड़ा 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। गुरुवार को कोरोना बूस्टर डोज लगवाने वालों में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मनीष गांधी, चन्दू टेलर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाडा,भाजपा नेता लाभचंद राठौर, बूथ अध्यक्ष ओम सेन, शक्ति केंद्र संयोजक मनोज मेवाड़ा, बूथ अध्यक्ष सूरज सुथार, गोविंद शर्मा, श्रवण सिंह, अंकित मंत्री, लादू तेली, रमेशचंदसहित ग्रामीण मौजूद थे।