सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में दिनांक 22 सितम्बर 2022 गुरुवार को ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी दिनेशचन्द्र सालवी ने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जयसिंह यादव ने ऊर्जा साक्षरता अभियान से समस्त विद्यार्थियों एवं जनमानस को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा ऊर्जा बचत के लाभों को विस्तृत रूप से बताया।प्रो.जावेद हुसैन कुरैशी ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले खतरों से अवगत कराया जबकि प्रो.सुश्री भारती चंदेल ने ऊर्जा के दुरुपयोग से होने वाली हानियों एवं ऊर्जा की महत्ता पर प्रकाश डाला वहीं प्रो.रामबाबू शर्मा ने पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए अधिक संख्या में पौधारोपण कर ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिए सुझाव दिए।अंत में प्रो. शैलेष पहाड़े ने ऊर्जा साक्षरता पर अपने विचार प्रकट करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ.भरतलाल चौहान,विजयकुमार टांक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद थे।