नीमच। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मिला और उन्हें शहर की खस्ताहाल सड़कों को सुधार के लिए एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि शहर की अधिकांश सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिसके कारण रोजाना छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं वह नागरिक परेशान हो रहे हैं कुछ माह पूर्व कांग्रेस ने नगर पालिका का ध्यान आकर्षित करने के लिए मंडी के सामने सड़क के गड्ढे में बैठकर तथा वहां बेशर्मी के पौधे रोप कर भी प्रदर्शन किया था उस समय नगरपालिका के सीएमओ ने आकर आंदोलन खत्म कराया था तथा दीपावली बाद सड़कें ठीक कराने का आश्वासन दिया था आनन-फानन में सड़कों के गड्ढों में मिट्टी भर आकर जनता का आक्रोश कम करने का प्रयत्न किया था परंतु अब गिट्टी व मिट्टी से लोग परेशान हो रहे हैं तथा धूल के गुबार उठ रहे हैंशहर के अंदर की सड़कों के अलावा शहर को जोड़ने वाली सड़कें जैसे नयागांव से नीमच छोटी सादड़ी से नीमच मंदसौर से नीमच व अन्य पहुंच मार्ग भी इतने खस्ताहाल हो चुके हैं कि अब नीमच की पहचान गड्ढों से होने लगी है ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर की सड़कों को शीघ्र सुधारा जाए प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल मैं ब्रजेश सक्सेना अनिल चौरसिया मनोहर अब धर्मेंद्र परिहार विशेष रूप से उपस्थित थे।