जीरन ! मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओपी नागर द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया की शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवम कलेक्टर महोदय जिला नीमच के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय जीरन में वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 22-9-2022 से आज दिनांक 24-9-2022 तक वार्ड क्रमांक एक से लगाकर नो तक हेतु वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया गया ।जिसमें शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं इसी संकला में दिनांक 26-9-2022 को पीपल चौक गणेश मंदिर के पास में शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजित होने शिविरों में नगर परिषद के कर्मचारी वार्ड प्रभारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। अंत में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा समस्त नगर वासियों से अपील की गई है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में जो भी बात हो वह उक्त आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर योजना का लाभ लेवे।