नीमच। मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत चलाई जा रही ट्रेन 25 सितंबर रविवार को रेल्वे स्टेशन से 350 तीर्थ यात्रियों को लेकर नीमच से अयोध्या और काशी के लिए रवाना हुई. तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे जिन्होंने तीर्थ यात्रियों को माला पहनाकर मंगल यात्रा की कामना कर यात्रियों को रवाना किया. इस मौके पर मौजूद विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में डॉक्टर्स की टीम, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान साथ भेजे जा रहे हैं. साथ ही आईआरटीसी द्वारा तीर्थ यात्रियों के खाने-पीने का पूरा बंदोबस्त किया गया.तीर्थ यात्रा का खर्च मध्य प्रदेश सरकार वहन कर रही है.इस तीर्थ यात्रा में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला के दर्शन और काशी विश्वनाथ में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इस अवसर पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, तहसीलदार अजय हिंगे, श्रीमती सुचित्रा सिंह परिहार,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा,मंडल अध्यक्ष योगेश जैन,मधुसूदन राजोरा,निलेश पाटीदार,मिश्री लाल रियार, रमेश राठौड़ राजेश कसेरा मनोज माहेश्वरी, सहित कार्यकर्ता आमजन एवं यात्रियों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।