logo

महिला स्व सहायता समूह संगठन की बैठक संपन्न,1 अक्टूम्बर तक नही हुवा भुगतान तो होगी हड़ताल    

नीमच। जिले में संचालित हो रहे स्व सहायता महिला संगठन को विगत 4 माह से भुगतान नहीं हो पाया है इसको लेकर महिला समूह संगठन द्वारा पूर्व में भी जिलाधीश को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था जिसमें अब तक कोई निराकरण नहीं होने के कारण रविवार को स्थानीय गांधी वाटिका में महिला समूह संगठन के जिला पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई है इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि 1 अक्टूबर तक स्व सहायता समूह संगठन की महिलाओं को बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वह हड़ताल पर जाने को मजबूर होगी। महिला समूह संगठन के सदस्य आशा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एमडीए का विगत 3 माह से भुगतान शासन द्वारा नहीं किया गया है इसके अतिरिक्त रसोइयों की मजदूरी जो विगत 4 माह से बाकी है जिसमें 800 से 1000 रसोईये है जो मजदूरी से वंचित है और आंगनवाड़ी का पैसा भी लंबे समय से नहीं आ पाया है इसको लेकर जिला कलेक्टर को पूर्व में अवगत कराया गया था परंतु अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है जिसको लेकर आज गांधी वाटिका में महिला समूह संगठन की बैठक आयोजित की गई थी और बैठक में सर्व सहमति से यही निर्णय लिया गया है कि यदि 1 अक्टूबर तक सरकार द्वारा बकाया भुगतान की राशि नहीं दी जाती है तो 2 अक्टूबर से सभी महिला संगठन हड़ताल पर चले जाएंगे और किसी भी आंगनवाड़ी में भोजन नहीं पहुंचेगा।

Top