सिंगोली (निखिल रजनाती)। 25 सितम्बर रविवार को भैंसरोडगढ मण्डल भाजपा मण्डल द्वारा हनुमान मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसंघ के संस्थापक व एकात्म मानवतावादी,अंत्योदय के प्रेरक पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती मनाई।सभी कार्यकर्ताओं ने पं.दीनदयाल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि पंडितजी का जीवन त्याग और समर्पण की एक मिसाल रहा है।वे एक कुशल संगठनकर्ता,राजनेता एवं समाजसेवी के साथ ही बहुत अच्छे लेखक भी थे।अटल बिहारी वाजपेयी ने उनके लिए कहा कि राजनीति उनके लिए साधन थी साध्य नहीं,राजनीति मार्ग है मंजिल नहीं।कार्यक्रम में रामस्वरूप गौड़,सहसंयोजक नरेद्रसिंह,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोना गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इसके पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।इस दौरान ही मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन ने पंचायत समिति प्रधान आरती बारेशा की ओर से पंचायत समिति मद से मंदिर परिसर में ही 05 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम लगाने की भी घोषणा की।कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मंदिर परिसर में ही वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,संयोजक सुरेश लबाना,सहसंयोजक नरेद्र सिंह,दीनदयाल स्मृति मंच अध्यक्ष भगवानसिंह गौड़,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंटी मेवाडा,पूर्व मण्डल महामंत्री रामस्वरूप गौड़,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़,युवा नेता चन्दू टेलर,महिला मोर्चा अध्यक्ष सोना गोस्वामी,रविप्रतापसिंह गौड़,शशि देराश्री,दिलीप वैष्णव,राज प्रवीणसिंह,ओम सेन,दिलीप सिंह,सुनील राठौड़, रूपेंद्रसिंह,महिला मोर्चा की कुसुम कच्छावा,सूरज सुथार,तेजसिंह पंवार,विनोद जैन,अशोक आमेटा,भागीरथ वैष्णव,सूरज सुथार,रामलाल भील,रवि सुथार,मुकेश मेवाड़ा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।