नीमच। पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति,क्रमोन्नति सहित गुरुजी की वरिष्ठता सहित विभिन्न माँगों को लेकर आज 25 सितम्बर रविवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांतीय आव्हान पर कुकड़ेश्वर में न्याय रैली निकाली। संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 13 सितम्बर से जारी हड़ताल,रैली,धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों द्वारा भी नगर की मंगल वाटिका से रैली प्रारंभ कर मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील टप्पा कार्यालय पहुँचे जहाँ पर नारेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि माँगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और भी उग्र रूप से किया जावेगा।ज्ञापन का वाचन मनोहर देवड़ा ने किया एवं जिलाध्यक्ष दिनेश टांकवाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सुरेश नागदा ,रामगोपाल खिचावत सहित चचोर, बरलाई, कुकड़ेश्वर क्षेत्र के कई अध्यापक-शिक्षक उपस्थित थे।