नीमच। नगर पालिका द्वारा नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाबा शहाबुद्दीन मार्ग स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया एवं यादव समाज के श्मशान घाट पर लकड़ी रखने के कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर गुरुवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार ने एसडीएम ममता खेड़ा एवं नपा सीएमओ सीपी राय व भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाज जनों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में विकास की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए 60 लाख की लागत से बनने वाली बाबा शाहबुद्दीन मार्ग की पुलिया एवं दो लाख की लागत से यादव समाज के श्मशान घाट पर बनने वाले लकड़ी के कक्ष का भूमि पूजन किया गया है यह मार्ग नीमच सिटी से महू रोड को जोड़ता है बारिश के समय में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही कराया जा रहा है विकास के कार्यों में यदि कहीं भी आवश्यकता होती है तो विधायक निधि से उसकी पूर्ति की जाएगी और शहर में निरंतर विकास कार्य कराए जाएंगे।