सिंगोली (निखिल रजनाती)। इन दिनों गोवंश में फैल रही लम्पी नामक बीमारी से बचाव के लिए सांसद सीपी जोशी की प्रेरणा से चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत हर जगह दवा वितरण और बचाव के कई उपाय किये जा रहे हैं।इसी कड़ी में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में 26 सितम्बर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भैंसरोडगढ़ में लम्पी बीमारी से बचाव के लिए भेजी गई दवा व टेबलेट का वितरण किया तथा इससे बचाव के उपाय भी बताए गए।इस मौके पर ग्रामीणों व पशुपालकों ने सांसद सीपी जोशी की इस पहल की सराहना की और गोवंश के सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से सांसद सीपी जोशी की प्रेरणा से मुहिम चलाकर पूरे चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में दवा वितरण किया जा रहा है।इस दौरान दवा वितरण करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,मण्डल संयोजक सुरेश लबाना,सहसंयोजक नरेद्रसिंह,दीनदयाल स्मृति मंच अध्यक्ष भगवानसिंह गौड़,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंटी मेवाडा,पूर्व मण्डल महामंत्री रामस्वरूप गौड़,भाजपा युवा नेता रविप्रतापसिंह गौड़,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़,युवा नेता चन्दू टेलर,महिला मोर्चा अध्यक्ष सोना गोस्वामी,शशि देराश्री,दिलीप वैष्णव,राज प्रवीणसिंह,ओम सेन,दिलीपसिंह,सुनील राठौड़,रूपेंद्रसिंह,महिला मोर्चा की कुसुम कच्छावा,सूरज सुथार,तेजसिंह पंवार,विनोद जैन,अशोक आमेटा,भागीरथ वैष्णव,सूरज सुथार,रामलाल भील,रवि सुथार,मुकेश मेवाड़ा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पशुपालक मौजूद थे।