नीमच। मोबाइल और टेबलेट फोन के आने से बच्चों और किताबों के बीच की दूरी को खत्म करने के उद्देश्य से रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा 4 राज्यों बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड और मध्य प्रदेश में एक साथ विश्व रंग पुस्तक यात्रा निकाली जा रही है। विश्वरंग पुस्तक यात्रा का एक दल सोमवार को नीमच पहुंचा जहां स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा में शामिल यात्रा संयोजक शुभम चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वरंग पुस्तक यात्रा संस्था के चेयरमैन संतोष चौबे की परिकल्पना थी पहली बार यह यात्रा वर्ष 2019 में निकाली गई थी उसके बाद काफी अच्छा रिस्पांस मिला और यह तय किया गया कि इस यात्रा को पुनः निकाला जाए जिसके बाद चार राज्य बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड मध्य प्रदेश के 11 स्थानों से यह यात्रा एक साथ निकाली गई यात्रा 22 से 30 सितंबर तक आयोजित होगी यह यात्रा 5000 ग्राम पंचायत तक पहुंचेगी यात्रा का उद्देश्य यह है कि मोबाइल फोन के आने से बच्चों और किताबों के बीच जो दूरी बन गई है उसे खत्म करना बच्चों के मन में पढ़ने के लिए लालसा जागृत करना और साहित्यकारों को एक पटल पर लाकर उनकी रचनाओं को लोगों के बीच पहुंचाना यह यात्रा नवंबर में विश्व रंग कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी यात्रा का आयोजन रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के माध्यम से किया गया है आज यात्रा नीमच पहुंची है और नीमच के पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर मंदसौर व रतलाम के लिए रवाना होगी।।