logo

अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा मूक बधिर दिवस पर हुवे सांस्कृतिक कार्यक्रम मुखबधिरो ने बिखेरा प्रतिभा का जलवा  

नीमच।समाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा मुक बधिर दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था के सहयोग से बधिरो के हितार्थ विभिन्न गतिविधियों के साथ आयोजित किया गया। जिसमें दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत आज  दूसरे दिन स्थानीय टाउन हॉल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुक बधिरो ने  एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर सभागार में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया।डीडीआरसी प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा, नीमच मुक बधिर संघ सचिव अशोक एरेन एनटर प्रेटर मुकेश शर्मा दिव्याग ज्योति सेवा संस्थान अध्यक्ष रामप्रकाश बलदेवा व सचिव तुलसीराम मेघवाल मुक बधिर शिक्षिका खुमान कुवर भारद्वाज ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला दिव्यांग पुर्नवास केंन्द्र कें तत्वाधान नीमच मुक बधिर संध नीमच एवं दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में नीमच जिले के इतिहास में पहली बार अंतराष्ट्रीय मुक बधिर दिवस मनाया जा रहा है, जो कि नीमच जिले के मुक बधिरो के हितार्थ मे एक अभिनव कार्यक्रम है,इस कार्यक्रम में जिले के मुक बधिर भाई-बहनो एवं बच्चो के लिए कई गतिविधिया आयोजित की गई।इस कडी में आज 26 सितम्बर को टाउन हाल नीमच मे मुकबधिर बालक बालिकाओ का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिसमे मुक बधिरो का एकल डांस ग्रुप डांस, फैशन शो एवं अन्य कई गतिविधिया आयोजित हुई। इसके साथ ही मुक बधिर का आत्मनिर्भर सम्मान समाहरोह एवं शिक्षिक-शिक्षिकाओ सम्मान भी टाउन हाल नीमच मे किया गया। जिस में मौजूद अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर शील्ड एवं प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए।

Top