नीमच।शहर के गो सेवक बड़ी संख्या में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने गौ रक्षा टीम के बैनर तले कलेक्टर के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नीमच नगर में गोवंश अन्य पशु का निस्वार्थ भाव से गौ रक्षा टीम पिछले पांच वर्षों से सेवा कर रही है किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना बीमारी आदि मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचकर गोवंश का तुरंत इलाज करते हैं। कई बार गंभीर स्थिति को देखते हुए शासकीय पशु चिकित्सक से संपर्क करते हैं जहां पर उनके द्वारा गोवंश को चिकित्सालय में लाने के लिए कहा जाता है। वाहन नहीं होने के चलते गो सेवकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में गौ सेवकों द्वारा वाहन उपलब्ध करवाई जाने की मांग की गई। साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में गोवंश पशुओं में खुरपका नाम का एक वायरल चल रहा है। जो तेजी से फैल रहा है। यह वायरल गोवंश के पैर में होता है जिससे कि गौवंश के पांव में खून निकलते हैं और वो खड़ा नहीं हो पाता नाही चल पाता है। गौ वश रोड पर बैठे रहने से दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। इस रोग के पशु चिकित्सालय में टीके लगाए जाते हैं। जो वर्तमान में नीमच पशु चिकित्सालय में नहीं लगाएं जा रहे हैं। गौ सेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से गोवंश को बचाने के लिए अधिक से अधिक गोवंश में टीके लगाने की मांग की गई,इस दौरान बड़ी संख्या में गौ सेवक मौजूद रहे।