logo

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पार्टी का जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

नीमच। भारतीय जनता पार्टी के शिल्पकार व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पार्टी का तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार 3 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ जो 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। गांधी वाटिका के समीप स्थित स्वर्गीय रतन देवी मांगलिक भवन के पास यह प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा प्रांतीय संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देशन और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के नेतृत्व में आयोजित यह प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण है जिसकी अवधि दो रात्रि व 3 दिन है प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 3 दिसंबर शुक्रवार को हुवा। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत देव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसंबर तक प्रत्येक जिले में कार्यसमिति की बैठक होनी है इसी के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग भी चल रहा है जिसमें 15 विषयों पर कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारियां दी जाएगी और प्रशिक्षण वर्ग में वक्ता भी बाहर से आएंगे। उद्घाटन के प्रथम सत्र में जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक भी प्रशिक्षण वर्ग में आयोजित की गई।जिला स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों कार्यसमिति सदस्यों जनप्रतिनिधि गणों सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा साथ ही संभागीय व प्रदेश से तय वक्ता गण विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र में अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे।
 

Top