logo

नीमच रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा मानव दुर्व्यापार अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

 नीमच।आज दिनांक 28.09.2022 को जीआरपी थाना नीमच द्वारा संयुक्त रुप से चाईल्ड लाईन के सदस्यो , रेलवे सुरक्षा समीती के सदस्यो व आरपीएफ स्टॉफ के सहयोग से मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष जनजागरुकता अभियान का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन पुलिस अधीक्षक रेल इकाई इंदौर श्रीमान राकेश खाखा व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमान संतोष कुमार डमडोरिया के आदेश के प्रतिपालन में किया गया था । अभियान में थाना प्रभारी जीआरपी नीमच श्री जे.एल. अहिरवार , आई.पी.एफ श्री नासिर खान उपस्थित रहे । अभियान के तहत महिला यात्रीयों व बच्चों को पम्पलेट वितरित कर अभियान के संबंध में जागरुक किया ।

Top