सिंगोली (निखिल रजनाती) । पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 09 दिवसीय मानव दुर्व्यवहार अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष जनजागरूकता अभियान चेतना के अंतर्गत नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में 28 सितम्बर बुधवार को शासकीय कन्या उमावि सिंगोली की बालिकाओं को सिंगोली पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया।यहाँ छात्राओं को पुलिस थाने की कार्यप्रणाली जैसे थानाधिकारी, एचसीएम कक्ष, मालखाना, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष और हथियारों टीयर गैस, डायल 100, विवेचनाधिकारी कक्ष आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान बालिकाओं ने कई तरह के सवाल किये जिनका थाना प्रभारी आरसी दाँगी द्वारा छात्राओं को समाधान कारक जबाब दिए गए।