logo

कुंचड़ोद आंगनबाड़ी में स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई

जीरन। कुचड़ौद आंगनबाड़ी केंद्र कुंचड़ोद में स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुंचड़ोद के सरपंच श्रीमती शांतिबाई धमानिया के मुख्य आतिथ्य में सुपरवाइजर श्रीमती वंदना मेडम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोहन रावत, मनोहर रावत, देवकन्या, पूजा सुनिया की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 पर सामुहिक बालक-बालिका स्पर्धा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सभी पालकों की उपस्थिति रही बालक-बालिका को सम्मानित कर पुरूस्कृत किया गया। वंदना मेडम द्वारा बच्चों के माता पिता को पोष्टिक आहार व खान पान के बारे में समझाईश दी गई।

Top