नीमच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में जिला न्यायालय नीमच एवं तहसील न्यायालय मनासा जावद रामपुरा मैं 11 दिसंबर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर प्रधान न्यायाधीश राजवर्धन गुप्ता द्वारा प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रथ जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नेशनल लोक अदालत में मिलने वाली छूट और उसके लाभ एवं कौन-कौन नेशनल लोक अदालत का लाभ उठा सकता है उसका प्रचार करंगे, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय नीमच एवं तहसील न्यायालय मनासा जावद व रामपुरा में किया जा रहा है इस नेशनल लोक अदालत में संपूर्ण कोर्ट की फीस वापसी बीएसएनएल के बकाया प्रकरणों में 10 से 15% की छूट विद्युत प्रकरणों में सिविल दायित्व की राशि बकाया में 25 से 100% तक नियमानुसार छूट बैंक प्रिलिटीगेशन प्रकरणों में नियमानुसार छूट मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरणों में राशि का तुरंत भुगतान और नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सिविल अपराधिक चेक डिसऑनर विद्युत मोटर दुर्घटना क्लेम पारिवारिक विवाद नगर निगम बीएसएनएल बैंक मामले श्रम एवं उपभोक्ता जैसे प्रकरणों को शामिल किया गया है नेशनल लोक अदालत को लेकर भव्य स्तर पर प्रचार प्रसार किए जा रहे हैं जिसको लेकर आज प्रचार रथ को जिला जज राजवर्धन श्रीवास्तव एवं अन्य जजों व विधुत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज्यवर्धन गुप्ता विशेष न्यायाधीश, विवेक कुमार श्रीवास्तव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय जैन जिला न्यायाधीश अजय सिंह ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद दरिया व्यवहार न्यायाधीश सदाशिव डंगोड़े कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र दीवान कार्यपालन यंत्री सीएस सोनी उपस्थित रहे।