भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले करीब 91 हजार विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम में लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया।यह कार्यक्रम 30 सितम्बर शुक्रवार को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे शुरू हुआ।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कन्या पूजन के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार और जनजातीय कार्य एवं अनुसूचितजाति कल्याण विभाग मंत्री मीनासिंह और भोपाल की महापौर मालतीराय भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया गया।मुख्यमंत्री ने प्रत्येक संभाग से मंडल की प्रावीण्य सूची से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की प्रतिभाओं को संबोधित करते हुुए सीएम शिवराज ने घोषणा की कि 12 वीं में 70 प्रतिशत लाने वाले विधार्थियों और जिनके परिवार की आय छह लाख से अधिक नहीं है उनकी फीस मामा भरेगा।भोपाल संभाग के जिलों के 12,261 एवं शेष 44 जिलों से प्रत्येक जिले से 45 विद्यार्थी,2-2 महिला एवं पुरुष शिक्षक भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।इन विद्यार्थियों में भोपाल जिले के करीब चार हजार विद्यार्थी शामिल हैं।दूसरे संभाग से आने वाले विद्यार्थियों को राजधानी के एक निजी होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।गुरुवार को ही दूसरे संभाग के विद्यार्थी राजधानी पहुँच गए थे।