नीमच।फाइफ मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप आयोजित किया जारहा है जिसमें 200 छात्र सैनिको ने भाग लिया है उक्त शिविर बी प्रमाण पत्र एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए कराया जा रहा है शिविर के दौरान ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां समस्त एनसीसी अधिकारी से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात कैंप में उपस्थित छात्र सैनिकों को से अनुभव एवं अनुसाशन के बारे में उद्बोधन दिया तत्पश्चात सभी छात्रों सैनिकों के साथ स्वल्पाहार भी किया गया ओर कैडेट से चर्चा कर भारतीय सेना, वायु सेना, जल सेना में अधिकारी पद पर भर्ती होने हेतु प्रेरित किया गया।तत्पश्चात ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट द्वारा बेस्ट एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी, सीएचएम चमकौर सिंह, हवलदार सीताराम, कैडेट जेम्स माली, को ग्रुप कमांडर द्वारा पुरस्कृत किया गया।उक्त शिविर के दौरान कैंप एजुडेन्ट डॉ जीके कुमावत, चीफ ऑफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी, प्रदीप यादव, फर्स्ट ऑफिसर सुरेशचंद्र राठौर, विजय सिंह पुरावत, एस ओ जितेन्द्र कनोजिया, विक्रम शर्मा, केयरटेकर कुलदीप सिंह शैलेंद्र जैन, श्याम लाल पाटीदार अन्य एनसीसी अधिकारी उपस्थित थे।