सिंगोली।बढ़ती महंगाई की वजह से आमजन परेशान है।हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं,तो इनके साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर के दाम एवं अन्य खाद्य पदार्थों की सामग्री भी महंगी होती जा रही है जिसका सीधा असर हर वर्ग पर पड़ रहा है।जिला युवक कांग्रेस महासचिव राजकुमार छीपा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के परिणामस्वरूप देश में महंगाई चरम सीमा पर है आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।आज रसोई गैस,पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं खाद्य पदार्थ दाल, सरसों का तेल,आटा,फल,सब्जियों पर भी महंगाई की मार पड़ी है।उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए रसोई का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।एक तरफ तो कोरोना महामारी के कारण जहां लोगों के काम धंधे ठप्प हो गए वहीं लोगों की नौकरियां भी चली गई,ऐसे में लगातार बढ़ती महंगाई आम आदमी के लिए आफत बनी हुई है।उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह महंगाई के ऊपर लगाम लगाएं ताकि आम आदमी आराम से जीवन यापन कर सके।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते महंगाई पर काबू नहीं पाया तो युवा कांग्रेस को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।