नवनिर्वाचित प्रेस क्लब के शपथ विधि समारोह की तैयारियाँ भी पूर्ण
नीमच । जिला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी और उपसमितियों की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक आज 2 अक्टूबर रविवार को डे केयर सेंटर पर आहूत की गई जिसमें नीमच जिले के जीरन, रतनगढ़,सिंगोली,झांतला,जाट, मनासा,कुकड़ेश्वर,रामपुरा,नयागांव, खोर,जावद आदि क्षेत्रों से पत्रकारों ने शिरकत की।जिला अध्यक्ष राहुल जैन ने जिला प्रेस क्लब की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज में गौरव दिलाने की बात कही और सभी पत्रकारों ने एकमत से समाज में पत्रकारिता के स्तर में सुधार और पत्रकारों को सम्मान दिलाने की प्राथमिकता की बात स्वीकार की।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने वर्तमान में पत्रकारिता के दौरान महसूस की जाने वाली कठिनाइयों को साझा किया जिन पर एक वृहद रणनीति के तहत उपस्थित कार्यकारिणी ने योजना बनाई जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।इस दौरान नवनिर्वाचित जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी के शपथ विधि समारोह की तैयारियाँ पूर्ण किए जाने की जानकारी साझा की।बैठक में जिला अध्यक्ष राहुल जैन और कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सन्नाटा,प्रहलाद भट्ट,संजय यादव, हेमेंद्र शर्मा चिंटू,महेश जैन, विजीतराव महाडिक,अजय चौधरी आदि ने भी सभी सदस्यों के समक्ष अपने विचार साझा किए।बैठक में जिलाध्यक्ष राहुल जैन,उपाध्यक्ष विजित राव महाडीक,अभिषेक भारद्वाज, सचिव नवीन पाटीदार,सहसचिव सुनील तंवर,कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी,मीडिया प्रभारी एवम् प्रवक्ता अजय चौधरी,कोर कमेटी सदस्य सुरेश सन्नाटा,हेमंत शर्मा चिंटू,प्रह्लाद भट्ट,संजय यादव,मनीष बागड़ी,महेश जैन,दीपेश जोशी के साथ उपसमिति के सदस्य आजाद मंसूरी,एमडी मंसूरी,सुरेश साहू, आनंद अहिरवार, नारायण सोमानी,रामजीवन चौधरी, कोमलदास बैरागी,कैलाश मंत्री, विजय पंवार,राजेश कोठारी आदि पत्रकार सदस्य उपस्थित थे।