नीमच। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को जाजू कॉलेज महाविद्यालय में रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने संबंधी रंगोली एवं पोस्टर बनाएं। कॉलेज प्राचार्य डॉ मीना हरीत ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीसरी फेस की प्रतियोगिता का आयोजन जाजू कॉलेज महाविद्यालय की छात्राओं के बीच कराई गई है जिसमें रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य को लेकर छात्राओं ने बेहतर रंगोली कॉलेज परिसर के मंच पर बनाई है जिससे कि हर आने जाने वाले इस रंगोली को देखें और रक्तदान के प्रति जागरूक हो इसी के साथ छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई है जिसमें छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पोस्टर बनाए हैं और दिए गए कार्यक्रम अनुसार निरंतर आगामी प्रतियोगिता कराई जाएगी ।