नीमच। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा हेलमेट धारण न कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व अभियान चलाने संबंधी निर्देश दिये जाने पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने, शासकीय,निजी कार्यालयों,संस्थाओं, स्कूल,कॉलेज में बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं करने,शासकीय कार्यालयों में जाने वाले वाहन चालको को बिना हेलमेट प्रवेश नही देने, पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल नही भरने, दो पहिया वहन पर पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने संबंधी 15 दिवसीय अभियान चलाया जाकर सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करने, हेलमेट लगाने के लिये लोगो को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिये गये है।नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों एवं थाना प्रभारी यातायात को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के तारतम्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरूद्व दिनांक 06.10.2022 से 20.10.2022 तक 15 दिवसीय अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही करने एवं हेलमेट लगाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी पुलिस इकाईयों के प्रभारियोें ओर आपने अधिनस्थ कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले कर्मचारियों के विरूद्व चालानी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश भी दिये गये है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अुनरूप शासकीय/निजी कार्यालयों एवं संस्थानों में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने एवं बगैर हेलमेट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश नही देने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उपरोक्त आदेश के पालन में नीमच पुलिस ने आम नागरिको से अपील की है कि शासकीय अशासकीय कार्यालयों, होटल मालिकों, स्कूल कॉलेज के प्राचार्य, संचालकों कोचिंग संस्थानों के संचालकों एवं जन सामान्य दो पहिया वाहन चालक स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। बिना हेलमेट वाहन लेकर बिल्कुल भी ना निकले। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी।