logo

बेमौसम की बरसात से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए   

 सीएम से उज्जवल भारत अभियान ने की माँग 
सिंगोली (निखिल रजनाती)। नीमच सहित प्रदेश के अनेक जिलों में हुई बेमौसम बरसात के कारण किसानो के मुँह में आया निवाला छिन गया है।किसानों की पकी पकाई फसलें सोयाबीन, मुंगफली,मक्का,उड़द आदि कटकर खेतों में पड़ी है और इधर अचानक बेमौसम बरसात हो जाने से खेतों में पड़ी सभी फसलें जलमग्न होकर खराब हो गई है।सामाजिक संगठन उज्जवल भारत अभियान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने प्रदेश सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि किसानों की तैयार फसलों पर अचानक बरसी इस आफत की बरसात से भारी नुकसान हुआ है और किसान बर्बाद होने की स्थिति में हैं,ऐसी दशा में सरकार तुरंत जिन जिन जिलों में आफत की बरसात के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उसका सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए।प्रदेश के किसान की निगाह अब सिर्फ ओर सिर्फ प्रदेश सरकार पर टिकी हुई है। श्री जैन ने बताया कि निश्चित ही प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान आफत की इस घड़ी में किसानों के मददगार बनेंगे, ऐसी सभी को उम्मीद है।जैन ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर किसानों पर आई आपदा का शीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा देने के लिए मांग की है।

Top