logo

किसानों के लिए मुख्यमंत्री के नाम कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


सिंगोली (निखिल रजनाती) ।इन दिनों हो रही बेमौसम बरसात से खेतों में तैयार की हुई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है जिससे किसानों को तगड़ा झटका लगा है और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर सिंगोली में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा राशि दिए जाने की माँग की है।जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर के निर्देशन में 08 अक्टूबर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सिंगोली को सौंपे गए ज्ञापन में बारिश से किसानों की फसलें नष्ट होने का हवाला देकर किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि दिए जाने की माँग की है। इस दौरान वार्ड नं09 के कांग्रेस पार्षद राजेश भण्डारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव, अरविंद विश्नोई, संजय मेहता, एडवोकेट सन्दीप शर्मा, ख्वाजा हुसैन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Top