logo

शासकीय आर.वी.कॉलेज मनासा में युवा उत्सव अंतर्गत आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत द्वितीय दिवस अन्य प्रतियोगिताओं के साथ रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साथ ही अन्य विषय पर रंगोली बनाई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ ने विद्यार्थियों को कहां की युवा उत्सव के माध्यम से विद्यार्थी अपने प्रतिभाओं को निखारते रहे और आगे अपने माता पिता एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम संयोजक प्रो . आशा पटेल ने बताया कि विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया और कहा कि आगे भी इसी तरह प्रतियोगिता में भाग लेते रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ .एम.एल. धाकड़ समिति सदस्य प्रेरणा शर्मा  मधु कुशवाह साथ ही महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top