logo

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का हुवा समापन,यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ऐसे ही नही बनी है अहंकार को दूर रखें मंत्री जगदीश देवाड़ा.....

नीमच। भारतीय जनता पार्टी के शिल्पकार व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पार्टी का तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार 3 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ जिसका समापम 5  दिसम्बर रविवार को हुवा।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा प्रांतीय संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देशन और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के नेतृत्व में आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रत्येक जिले में कार्यसमिति की बैठके भी हुई शिविर में 15 विषयों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारियां दी गई,जिला स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों कार्यसमिति सदस्यों जनप्रतिनिधि गणों सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।आयोजन में मुख्य वक्ता मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि वाणी से क्रांति,भ्रांति और शांति आ सकती है हमें कोई पद मिल जाए तो हमे हमारे आचरण में बदलाव नही लाना चाहिए यह पार्टी कार्यकर्ताओ की पार्टी है जिसके मंत्री विधायक जिला अध्यक्ष ओर कार्यकर्ता सब एक समान है हम सन्तुष्ठ है कि हमारी सरकार वे सब कार्य कर रही है जो अब से पहले नही हुवे,प्रधान मंत्री ने उज्जवला योजना,ओडीएफ भारत,किसान समान निधी, जल जीवन,हर गाँव मे बिजली की व्यवस्था,आवास योजना जैसी योजनाए चलाई।प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य यह है कि सभी कार्य कर्ता एक जुट रहे विचारों का आदान प्रदान करे,अहंकार नही रखे जो गलती हुई है उसे स्वीकार करे और जिम्मेदार भी उसे समझे हम परिवार के सदस्य है पार्टी अपनी है जनता आपसे कार्यो के बारे में पूछेगी आपका आचरण सामान्य रखे,वाणी से क्रांति भ्रांति ओर शांति सब आ सकती है यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ऐसे ही नही बनी है है अहंकार को दूर रखें।

 

Top