नीमच। संबल योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रायसेन के दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया साथ ही कुछ जिले के हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अन्य जिलों की तरह नीमच जिले में भी जिला पंचायत परिसर सभागार में दिखाया गया। जिला पंचायत नीमच में मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि के चेक वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को चेक सोपे गए व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का ऑन लाइन प्रसारण भी दिखाया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, जनपद उपाध्यक्ष रेखा नागदा,मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा,जनपद सदस्य रतन मलावत, वासुदेव मेघवाल,जनपद सदस्य जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ एवं हितग्राही उपस्थित थे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार 12 अक्टूबर को रायसेन के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबल योजना में प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि दी गई,राशि में 14 हजार 298 श्रमिक परिवार को 310 करोड़ 40 लाख रूपये और निर्माण श्रमिकों के 1650 परिवार को 35 करोड़ 19 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि शामिल है.मुख्य मंत्री ने संबल योजना के अंतर्गत 5 जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी किया।