नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 दिवसीय दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेंट धारण न करने वालो वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में जिले में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने के संदर्भ हेलमेट अभियान का जिला में प्रचार प्रसार किया गया।शहर के 2 पेट्रोल पंपों पर हेलमेट संबंधी फ्लेग्स लगाये गये व पेम्पलेट वितरीत किये गये व शहर के प्रमुख मार्गो पर एवं चौराहो पर हैलमेट सम्बमधित वाहन चालको को जानकारी दी गई ओर हैलमेट पहनने को लेकर समझाईश भी दी गई,बस स्टेड पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रिथनर लाईसर से जाॅच की गई व हेलमेट संबंधी पीए सिस्टम से यातायात नियमों एवं हेलमेट धारण करने के संबंध में जानकारी दी गई। यातायात नियम के श्लोगन लिख कर लगभग 180 पेम्पलेट वितरीत किये गये।वही नीमच में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण नही करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 213 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 53250/-रूपये वसूल किया गया तथा अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 37 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 20000 रूपये वसूल किये गये। इस प्रकार कुल 250 चालान बनाये जाकर 732500 रूपये वसूल किये गए।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट आवश्यक रूप से धारण करे और अपने अमुल्य जीवन को सुरक्षित करे।